गोरखपुर – नौसड़ से आगे कोलिया के पास बंधे से पानी का रिसाव होने की खबर है। कालेसर से गोरखपुर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को रोका गया है।
इस वजह से लखनऊ-बस्ती की तरफ से गोरखपुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को कालेसर से डायवर्ट कर फोरलेन होते हुए कड़जहां की तरफ से एंट्री दी जा रही है।
इसके पहले गोरखपुर बनारस मार्ग पर भी कौड़ीराम से पहले बगहा बाबा मंदिर के पास राप्ती का पानी चढ़ जाने के कारण उधर भी बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर भी जंगल कौड़िया के पास फोरलेन पर पानी चढ़ गया है। हालांकि यहां भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन फिर भी एहतियात बरते जा रहे हैं खतरा बरकरार है।
गोरखपुर के लगभग दो लाख आबादी बाढ़ से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित है। 30000 हेक्टेयर से अधिक खेत पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। गोरखपुर के लगभग 200 गांव में पानी घुस गया है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।