अलीगढ़ – संतकबीरनगर जिले के बन्धवा गांव निवासी पेशे से चिकित्सक डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल स्व0 कल्याण सिंह को भावपूर्ण श्रधांजलि दी, तथा ईश्वर से कामना किया कि परमपिता परमेश्वर ऐसी दिव्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पैतृक गांव अतरौली में आयोजित तेरहवीं संस्कार के मौके पर पहुंचे डॉ चित्रसेन श्रीवास्तव ने स्व0 कल्याण सिंह के बड़े बेटे व सांसद राजवीर सिंह तथा मंत्री सन्दीप सिंह के साथ हवन पूजन कर महान नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु कटु सत्य है।आज हमने पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बाबू जी के रूप में अपना अभिभावक और खो दिया है।बाबू जी के स्थान की पूर्ति कोई नही कर सकता है।उन्होंने कहा कि आदरणीय स्व0 बाबू जी हम सबके प्रेरणास्रोत की भूमिका में सदैव स्मरणीय रहेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्व0 बाबू जी महान व्यक्तित्व के धनी जननेता थे।उनके जन सामान्य के लिए किए गए कार्यों से सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी,स्व0 बाबू जी अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से हमेशा याद किए जाते रहेंगे।