करीबी नीरज तिवारी के घर मुखलिसपुर भी पहुंचे डॉ उदय,बंधाया ढांढस……
गत दिनों नीरज तिवारी की माता का बीमारी के चलते हुआ था निधन….
संतकबीरनगर– गत दिनों महुली एरिया के तरयापार निवासी पत्रकार आंनद पांडेय के पिता के निधन की सूचना पर उनके गांव तरयापार पहुंचे सर्वाधिक चर्चित शख्शियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पितृ शोक में डूबे पत्रकार को सांत्वना देते हुए ईश्वरीय इच्छा के आगे नतमस्तक होने और नियति को स्वीकार करने की हिम्मत दिलाई। इसके बाद समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अपने समर्थकों और शिष्य बलराम यादव के साथ अपने करीबी नीरज तिवारी के घर मुखलिसपुर पहुंचे जहाँ मातृ शोक में डूबे नीरज को उन्होंने ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब हो कि अति व्यस्तता भरे दिनचर्या के बीच अपनो के खुशी और गम में शरीक होने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की गिनती मौजूदा समय मे सर्वाधिक लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में की जाती है जो निरंतर क्षेत्र में लोगों के सुख दुख में सहभागिता करते चले आ रहें हैं।इसी कड़ी में आज डॉ उदय महुली थाना क्षेत्र के तरयापार और मुखलिसपुर गाँव पहुंच अपनो के दुःख में सम्मलित होकर दोनों को सांत्वना देते हुए उनका ढांढस बंधवाया। वर्तमान में मानवता की मिसाल बन चुके समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी सर्वप्रथम तरयापार गांव पहुंचे थे जहाँ के निवासी पेशे से पत्रकार आंनद पांडेय के पिता का निधन बीते दिनों ह्र्दयगति रुकने से हुआ था जहां उन्होंने पत्रकार और उनके परिजनों को ढांढस बधाते हुए शोकागुल परिजनों को दिलासा दिया। इसके बाद वो मुखलिसपुर स्थित त्रिपुरारी तिवारी के आवास पर पहुंचे जहां पिछले दिनों नीरज तिवारी की माता जी का बीमारी के चलते निधन हो गया था जहां श्री चतुर्वेदी ने परिवार जनों को सांत्वना देते हुए निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, नितेश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, यशोदानन्द त्रिपाठी, भास्कर तिवारी, सत्येन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, अमिताभ पाण्डेय, दिलशाद खान डीके, सुभाष तिवारी, शंकर यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।