संतकबीरनगर-शिक्षक दिवस के दिन ग्रामीणांचल नाथनगर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी पहुंचे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन व जाने माने समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शिक्षकों के साथ देश के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। इस दौरान शिक्षकों ने केक काटकर “राधाकृष्णन” का जन्मदिन मनाते हुए एक दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
आपको बता दें कि एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर अपने समर्थकों और जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ पहुंचे सूर्या एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके देश के नव निर्माण मे उनके अहम योगदान को याद किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे शिक्षक शिक्षिकाओं ने केक काटकर अपने आदर्श डॉ राधाकृष्णन के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक, चिंतक और विचारक थे। डॉ उदय ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। देश व समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक वह है जो अपने ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों की क्षमताएं विकसित करने में सहायक हो। अपने संदेश में डॉ उदय ने कहा कि हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की महान भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वही राष्ट्र आगे बढ़ता है, जहां गुरुजनों का सम्मान होता है। शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, कृष्ण नन्द मिश्र,सत्येन्द्र पाल शुक्ल, दुर्गेश गोस्वामी, मनीष सिंह, गजाला अंजुम, देवाशीष भट्टाचार्य, आकाश जायसवाल, नरेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, आनन्द पाण्डेय, ललित कन्नौजिया आदि शिक्षक मौजूद रहे।