संतकबीरनगर – सांथा विकास खंड के गौरीराई से धर्मसिहवा बौद्ध स्तूप को जोड़ने वाली बाईपास सडक को रविवार को विधायक ने शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि धर्मसिंहवा की पहचान बौद्ध स्तूप से है और बौद्ध स्तूप तक जाने के लिए कोई सम्पर्क मार्ग नहीं था। ऐसे में गौरी राई से धर्मसिंहवा होते हुए रोड राजेडीहा से फिर सांथा निकल जाएगा। ऐसे में इस रास्ते का निर्माण कराया जाना बहुत जरूरी था।
रविवार को धर्मसिंहवा में बहुप्रतीक्षित बौद्ध स्तूप को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग का मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही साथ यह भी बताया कि प्रदेश में योगी के नेतृत्व में और केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार आए दिन लगातार काम कर रही है। कोरोना काल के चलते जरूर बिलम्ब हुआ है लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जितनी भी सड़कें टूटी हुई है सब पर धन की स्वीकृति हो चुकी है और अक्टूबर-नवम्बर से सब पर काम चालू हो जाएगा। विधायक ने बताया कि धर्मसिंहवा की ख्याति बौद्ध स्तूप के कारण विश्व स्तर पर है पिछली सरकारों के विधायक धर्मसिंहवा को नजरंदाज करते रहें। लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है हम धर्मसिहवा के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। धर्मसिंहवा में बहुप्रतीक्षित बौद्ध स्तूप खंडहर होता जा रहा था। जिसके रखरखाव के लिए हमने शासन स्तर पर चिट्ठी लिखी और वहां से बौद्ध स्तूप के जीर्णोद्धार के लिए धन अवमुक्त हो गया और बौद्ध स्तूप का भी काम चालू हो गया है। हमने देखा कि बौद्ध स्तूप को जाने वाला रास्ता धर्मसिंहवा कस्बे से होकर जाता है जो कि काफी सकरा है ऐसे में गौरीराई और से बौद्ध स्तूप होते हुए धर्मसिंहवा कस्बे को जोड़ने वाली सड़क का अगर निर्माण हो जाए तो अच्छा रहेगा। इसी क्रम में रविवार को गौरी राई से बौद्ध स्तूप होते हुए धर्मसिंहवा मार्ग का शिलान्यास किया गया। जिसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कुल 283 लाख से किया जाएगा। विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
👉 विधायक ने सुनी जन समस्या –
जन समस्या में शुभम वर्मा ने किया कस्बे से देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग की। विधायक ने जब लोगों की समस्याएं सुनना शुरू किया तो उसी बीच में धर्मसिंहवा निवासी युवक शुभम वर्मा ने विधायक से स्थानीय कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान शिकायत किया। शुभम वर्मा ने अपने शिकायत में कहा कि गौरी राई में जो देशी शराब की दुकान चल रही है उसका लाइसेंस तो धर्मसिंहवा के नाम से है जबकि वह इस समय गौरीराई में चल रहा है।और मंदिर के सामने और आबादी के बीच में ही स्थित है। तथा आए दिन रोज लोग शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं।
👉 धर्मसिंहवा के सार्वजनिक शौचालय को दूसरे समूह के नाम करने की भी हुई शिकायत –
ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा निवासी जय भीम महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या वैशाली देवी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके ग्राम पंचायत का सार्वजनिक शौचालय का देखभाल करने के लिए उन्हें मिला था उनके गांव के ग्राम प्रधान मुसाहिद रजा ने गैरकानूनी तरीके से हमसे छोड़कर दूसरे समूह को स्थानांतरित कर दिया गया है। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।