रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप
संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में बहने वाली राप्ती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है, पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात है, कई गाँव जलमग्न हो चले है। मौजूदा हालत में राप्ती नदी जमकर कहर बरपा रही है। जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की स्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में लगा हुआ है।
आपको बता दें कि जिले में घाघरा व राप्ती नदी उफान पर हैं जिसके चलते सैकड़ो गाँव बाढ़ के पानी से जलमग्न है, आने जाने वाले संपर्क मार्ग भी डूब चुके हैं, जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में लगा हुआ है। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा मेहदावल तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कछार क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जहां दोनों अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। बाढ़ क्षेत्र में तैनात अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है।