रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप
संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एमएलसी राम सुंदर दास निषाद के स्वागत में सपाईयों का जन सैलाब नजर आया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय और जिलाध्यक्ष गौहर अली खान की अगुआई में सपाईयों ने एमएलसी राम सुंदर दास का ज़ोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ देख गदगद नजर आए एमएलसी राम सुंदर निषाद ने कहा कि सम्मेलन में आई महिलाएं, नौजवान साथियों को देख अब ये लगने लगा है कि आगामी चुनाव वर्ष 2022 में अखिलेश जी के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने भाजपा सरकार को दलितों,पिछड़ों का विरोधी करार देते हुए कहा कि दबे कुचले, शोषित और सर्वसमाज का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है,। वहीं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आई जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कद्दावर नेता जयराम पांडेय ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में ब्राह्मणों का सर्वाधिक उत्पीड़न हो रहा है,भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, आम जनता मंहगाई से परेशान हैं, हर रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, रसोई गैस की कीमतों में रोजाना बढोत्तरी से मध्यम वर्गीय समाज काफी परेशान है, डीजल महंगा होने के चलते किसान परेशान है, युवाओं को रोजगार नही मिल रहे है, हर वर्ग भाजपा की सरकार से ऊब चुका है।स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कद्दावर सपा नेता जयराम पांडेय ने कहा कि सजातीय दरोगाओं से कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कराया गया,ब्राह्मणों को निशाना बनाया गया जिसका बदला जनता 2022 के चुनाव में लेने जा रही है और आदरणीय अखिलेश जी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।