कंपोजिट विद्यालय करही में “नमामि गंगे”योजना के तहत परिसर में हो रहा पानी की टंकी निर्माण।
प्रधानाचार्य हर तरफ लगा चुके गुहार, नहीं हो रही कोई सुनवाई
संतकबीरनगर- सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत करही में स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में “नमामि गंगे”परियोजना के तहत निर्माण हो रहे पानी की टंकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीण उक्त पानी के टंकी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय शिक्षा अधिकारी इस मामले को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हैं ।लगभग एक सप्ताह के अधिक समय से बाउंड्रीवाल की जा रही है और स्थानीय खंड शिक्षाधिकारी ऋषिकेश सिंह को कयी बार सूचना दी गयी लेकिन अभी तक उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करना उचित नहीं समझा तो आप समझ सकते हैं यह किस तरह से इस मामले के प्रति गंभीर हैं। वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने भी उन्हें पत्र जारी कर निरीक्षण का निर्देश दिया था लेकिन वह आजतक विद्यालय पर नहीं गये। वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य भी लगातार उक्त मामले को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीण लगातार टंकी के निर्माण का विरोध जता रहे हैं और जल्द ही शिक्षा विभाग के लापरवाही रवैये को लेकर सड़क पर उतर सकते हैं। प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में पहले से पानी पीने की हर सुविधा उपलब्ध है ऐसे में उक्त टंकी के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। विद्यालय में टंकी निर्माण से ग्रामीणों का आवागमन बढ़ जाएगा तथा बच्चों के खेलकूद के स्थान की भी दिक्कत हो जाएगी तथा शिक्षणकार्य में भी दुविधा उत्पन्न हो जाएगी। इसलिए परिसर में उक्त टंकी का निर्माण किसी भी प्रकार से सही नहीं है।
वहीं इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी गिरीशचंद्र ने बताया कि स्थानीय स्तर पर खंड शिक्षाधिकारी को जाचंकर रिपोर्ट देनी थी । उन्होंने कहा कि जमीन विद्यालय की है या ग्राम समाज की उनको इसकी जानकारी नहीं है ।अगर ग्राम समाज की है तो यह विभागीय मामला नहीं है और अगर विद्यालय की है तो किसी भी कीमत पर टंकी का निर्माण नहीं हो सकता है।
फिलहाल अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में अभी भी तत्परता दिखाता है या कछुआ चाल चलता रहेगा।