दरगाह सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी के 25 मोहर्रम के सज्जादा नशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियां को ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा का अध्यक्ष बनाए जाने पर दरगाह खुद्दाम कमेटी द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद मोईन मियां ने खुद्दाम कमेटी के साथ बैठक कर के बढ़ते हुए नशा खोरी के बारे में चर्चा की साहिबे सज्जादा मोईन मियां ने कहा कि इस्लाम में नशा हराम बताया गया है और ये इस्लाम धर्म में एक बद तरीन धब्बा है जिसे खत्म करने के लिए हम सभी को एक हो कर इसको खत्म करना होगा और हम सभी को नशा माफियाओं के विरूद्ध कठोरता से खड़ा होना पड़ेगा साथ ही नई पीढ़ी जो नशा की तरफ तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं इसलिए अपने बच्चों को इस्लाम की जानकारियां दी जानी चाहिए जिससे वो समझे की इस्लाम धर्म में क्या हराम है.और क्या जायज ठहराया गया है मोईन मियां द्वारा मुंबई में नशा के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है और कई नशा माफियाओं को जेल भी भेजा जा चुका है और नशा के खिलाफ मोईन मियां का सख्ती से विरोध करना बहुत ही सराहनीय कदम है दरगाह खुद्दाम कमेटी के साथ बैठक कर सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी की जमीन से नशा खत्म करने के लिए कड़े रुख की जरूरत है उक्त अवसर पर. खुद्दाम समिति के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद कासिम.लल्लू खादिम.लड्डू खादिम.सरफराज खादिम. आदि खादिमे सैय्यद अशरफ जहांगीर सिमनानी मौजूद रहे