अंबेडकरनगर – एसपी आलोक प्रियदर्शी ने शनिवार को टांडा कोतवाली का निरीक्षण किया निरीक्षण में कई दिशा निर्देश के साथ हवालात और कोतवाली परिसर की साफ सफाई को दुरुस्त रखने को कहा महिला हेल्प डेस्क का कार्य कर रही आरक्षी अनीता के कार्य खुश हो एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुरुष्कृत किया शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी टांडा कोतवाली उस समय पहुंचे जब थाना दिवस पर जनसुनवाई हो रही थी पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थाने पर आई शिकायतों के बारे में जानकारी ली जिसमे पता चला कि कुल 18 शिकायतें आई है और 2 का निस्तारण भी किया जा चुका था उसके बाद महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए आरक्षी अनीता द्वारा अभिलेखों का रखरखाव सही पाया गया पुराने किसी मामले में आवेदन मांगने पर आरक्षी अनीता ने तत्काल कंप्यूटर से निकाल कर दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी खुश हो गए और फिर आरक्षी अनीता को पुरुस्कृत किया उसके बाद जरूरी चीजों का निरीक्षण किया फिर कंप्यूटर कक्ष टांडा कोतवाली निरीक्षक के कक्ष का निरीक्षण किया कोतवाली परिसर में कुछ पुराने निर्माण को ध्वासित करने को कहा टांडा कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा की सब कुछ ठीक है साफ सफाई पर और ध्यान देने को कहा गया है निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, टांडा प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।