&भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जुआराई का मामला।
सिद्धार्थनगर।राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के लोगों को सारी सुविधाएं एकही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में पंचायत सहयाक की नियुक्त की प्रकिया करीब अपने अंतिम दौर में है। पंचायत सहयाक के नियुक्त के दौरान विभिन्न ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सचिवों तथा ग्राम प्रधानों की मनमानी का मामला लगातार सामने आ रहा है,इसी तरह का एक मामला भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीवाराई में सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान अपने चहेते के नियुक्ती के लिए सबसे अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी को दरकिनार कर दिया, जानकारी होने पर जिला पंचायती राज्य अधिकारी सिद्धार्थनगर को प्रार्थना पत्र देकर नियम विरूद्ध किए गए नियुक्ती को निरस्त करके अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी शिकायत कर्ता की नियुक्ती करने की मांग की है।
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीवाराई के खम्हरिया गांव निवासी दिनेश कुमार नें जिला पंचायतीराज अधिकारी सिद्धार्थनगर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी के गांव में पंचायत सहायक पद के लिए प्रार्थी सहित कुल 6 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे,जिसमें 2 आवेदन त्रुटी के कारण निरस्त कर दिए गए थे,बाकी चार आवेदनों में दिनेश कुमार का मेरिट अधिक होने पर खुली बैठक में सचिव व सदस्यों के द्वारा चयन कर कार्रवाही रजिस्टर में अंकित कर जिले पर भेज दिया,जिस पर ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर ना होने के कारण फाइल वापस कर दी गई, जिस पर ग्राम प्रधान पति विन्देश्वरी प्रसाद त्रिपाठी नें 8 सितम्बर को पुनः 4 आवेदन लेकर उसमें सबसे अधिक मेरिट गांव के ही रामटहल की लड़की नीशू का चयन कर रहे हैं,जिसकी चार साल पहले शादी हो चुकी है। जिसकी निश्पच्क्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी आदर्श नें कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है,इस तरह से यदि कोई शिकायत पत्र आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।