यूपी के संतकबीरनगर जिले में जिला कारागार का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक जय चौबे की पीठ थपथपाई।क्षेत्रीय जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के निराकरण और विकास को गति प्रदान करने में हमेशा आगे रहने वाले विधायक चौबे का नाम मंच से लेते हुए सीएम योगी ने सभा को सम्बोधित करना जब शुरू किया तब तालियों की गड़गड़ाहट ने स्थानीय विधायक जय चौबे के साथ मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए। स्थानीय विधायक जय चौबे पुलिस लाइन में सीएम योगी का आशीर्वाद लेते हुए उनका स्वागत किया। विधायक पुलिस लाइन के हेलीपैड स्थल से लेकर जिला कारागार मंच तक उनके साथ रहें, इस दौरान सीएम योगी ने विधायक जय चौबे का हालचाल लेते हुए क्षेत्र के विकास पर चलते चलते चर्चा भी की। आपको बता दें कि सीएम योगी ने आज जहां 125.99 करोड़ की लागत से बने जिला कारागार का लोकार्पण किया वहीं उन्होंने 245 करोड़ रुपए वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। विकास की इन नई परियोजनाओं से सदर विधानसभा क्षेत्र का आने वाले दिनों में चतुर्दिक विकास होंगे। इस दौरान सीएम योगी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस मौके पर सदर विधायक जय चौबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं. माफिया अवैध तरह से ज़मीनों पर कब्ज़ा करते थे। 2017 में BJP ने यूपी को विकसित बनाने का वादा किया था। आज योगी आदित्यनाथ महाराज और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है। विधायक जय चौबे ने आगे कहा कि, योगी जी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं जिनके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है।