●अभाविप का जिला अभ्यास वर्ग पांच सत्रों में हुआ सम्पन्न
●श्रेष्ठ कार्य पद्धति के आधार अभाविप बना दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन-प्रो.सुषमा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर जनपद द्वारा आयोजित जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना में सम्पन्न हुआ। पूरा अभ्यास वर्ग कुल पांच सत्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप की प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सुषमा पाण्डेय जी उपस्थित रही। जिला अभ्यास वर्ग का उद्घाटन अभाविप गोरक्ष प्रान्त की प्रान्त अध्यक्ष प्रो.सुषमा पाण्डेय, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, एवम जिला संयोजक आकाश गौरव जी ने माँ सरस्वती एवम स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवम द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्धघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रो.सुषमा पाण्डेय समय विद्यार्थी परिषद की सात दशकों के अनवरत चलने वाले संघर्षो को गिनाया तथा बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ साथ देश समाज के बीच मे सदैव कार्य करने वाला संग़ठन है। देश के अंदर जब भी कोई आपदा आई है तब तब परिषद के कार्यकर्ता आगे आकर समाज सेवा एवम देश सेवा में अपना योगदान दिया है। द्वितीय सत्र सैद्धांतिक भूमिका का रहा। द्वितीय सत्र को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा जी ने परिषद की समग्र सैद्धांतिक भूमिका को रखा। उन्होंने कहा राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से परिषद निरन्तर आगे बढ़ते हुए देश को परम वैभव की तरफ ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। तृतीय सत्र कार्य पद्धति का रहा जिसे सम्बोधित करते हुए प्रो.सुषमा पाण्डेय ने कहा परिषद मैं नही हम की बात करता है। उन्होंने बताया कि परिषद का कार्यकर्ता व्यक्तिगत श्रेय हेतु कार्य नही करता। वह किसी भी कार्य का श्रेय सामूहिकता तथा संगठन को देता है। अपनी श्रेष्ठ कार्य पद्धति के आधार विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। तृतीय सत्र परिसर कार्य का रहा जिसे अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता देवेंद्र मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए परिसरों में सक्रिय इकाई के विषय पर प्रकाश डाला, चौथा सत्र सदस्यता, इकाई एवम विस्तार का रहा जिसे जिला विद्यार्थी विस्तारक दीपक सिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता सदस्यता इकाई गठन एवम विस्तार हेतु एक अभियान की तरह कार्य करता है। हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन बने है तो उसमें हमारी सदस्यता एवम विचार सबसे महत्वपूर्ण है। पांचवा सत्र समारोप एवम घोषणाओ का रहा। समारोप सत्र जिसे दीपक सिंह ने सम्बोधित किया। जिले के नव दायित्व धारी कार्यकर्ताओ की घोषणा डॉ विजय मिश्रा ने किया। जिसमे मारुति नंदन पाठक को जिला आंदोलन प्रमुख, सर्वेश यादव एवम स्वेता सिंह को जिला आंदोलन सह प्रमुख, हर्ष सिंह को जिला विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख, विनीता सिंह को जिला विकासार्थ विद्यार्थी सह प्रमुख, विवेक चौधरी को जिला सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख, सचिन सिंह को जिला सह सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख, मानवेन्द्र प्रताप सिंह को जिला सोशल मीडिया प्रमुख, अभिषेक गौड़ को जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख, शिवानी सिंह को जिला राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख, आँचल सिंह एवम शम्भू सिंह को जिला राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख, अथर्व श्रीवास्तव को जिला मीडिया संयोजक, दीपक चौधरी को जिला मीडिया सह संयोजक, गौरी पाण्डेय को जिला छात्रा प्रमुख एवम प्रेरणा मणि त्रिपाठी को जिला छात्रा सह प्रमुख का दायित्व दिया गया। मंच संचालन का कार्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माधवेन्द्र तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम मे डॉ. अनुपम पति त्रिपाठी, विश्वजीत गोस्वामी, अभिषेक गौड़ गोविंद भट्ट रविशंकर सिंह, प्रेरणा मणि त्रिपाठी, गौरी पाण्डेय, अनुप्रिया, रितेष, अथर्व, हर्ष, मानवेन्द्र सिंह, सचिन सिंह, शौर्य, राजीव राय, अभय शंकर सहित जनपद के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।