संतकबीरनगर-बेलहर थानाक्षेत्र में करंट की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। महिला नहाने के लिए पानी भर रही थी। तभी मोटर में करंट उतर गया। जिससे उसे करंट लगा और वह तड़पने लग गई। उसे बचाने के लिए उसका बेटा पहुंचा तो वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से साफ इंकार कर दिया।
बेलहर कला थाना क्षेत्र के भगौसा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय संगीता यादव अपने घर में मोटर चलाकर पानी भर रही थी। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गई। मां को करंट चपेट आने से छटपटाता देख उसका 11 वर्षीय बेटा अमन उसको बचाने पहुंच गया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों को मृत देखा परिजनों ने रोना- बिलखना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे अपने कब्जे में लिया।लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।इस दौरान सूचना पाकर सपा के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी ।