&पोल पर पेड गिरने से 33000 का टूटा तो पोल।
&50 से ज्यादा गाँव की बिजली हुई है बाधित ।
मेहदावल तहसील क्षेत्र के बौरब्यास फीडर क्षेत्र के 50 गाँव से ज्यादा गांवों की बिजली बाधित हो गई है। बिजली कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में लगे हुए हैं।लेकिन विभाग के कर्मचारियों की माने तो सप्लाई बहाल करने में दो से तीन दिन लग सकता है।
मेहदावल क्षेत्र के बौरब्यास, मेहदूपार, भुलकी, कसया, जखिनिया, अंतरीनानकार, पुनया, महदेवा, जमया, पटना,सुकरौली,हकीम राई, बेलराई,स्यौहा सहित लगभग पचास गाँव में बिजली सोमवार को दोपहर बरसात से बाधित हो गयी है।मनवापुर से बौरब्यास रास्ते में महला के पास पोल पर युकेलिपटस का पेड गिर गया है जिससे कुल छ पोल टूट गया है।पोल टूटने से लगभग पचास गांव की बिजली बाधित हो गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की माने तो आपूर्ति बहाल करने में दो से तीन लग सकता है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार।
वहीं जेई सन्नी देओल प्रताप ने बताया कि 33000 बिजली सप्लाई का मनवापुर से बौरब्यास के बीच में महला के पास पोल पर पेड गिर जाने के कारण छः पोल टूट गया है, जिससे बिजली बाधित हो गई है। बिजली बहाल होने दो से तीन दिन लग सकती है।