&लगभग चार लाख का बकायादार है सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय।
&लगभग दो सप्ताह से अंधेरे और भीषण गर्मी में काम करने को मजबूर हैं ब्लाककर्मी।
संतकबीरनगर-जिले का सबसे बड़ा ब्लाक सेमरियावां का मुख्यालय लगभग दो सप्ताह से अंधेरे में डूबा है।लगभग चार लाख रूपया बिजली विभाग का बकाया होने के कारण विभाग ने बिजली का कनेक्शन ही काट दिया। अब अधिकारी और कर्मचारी भीषण गर्मी की तपिश झेलने को मजबूर हैं । तो वहीं ब्लाक मुख्यालय अंधेरे में रहने लगा है। भीषण गर्मी में बिजली कट होने से अब कर्मचारी भी ब्लाक मुख्यालय आने से कतराने लगे हैं लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली का कनेक्शन वापस नहीं जोड़ा जा सका हैं। हालांकि मनरेगा विभाग में सोलर पैनल लगा है लेकिन उससे सप्लाई सीमित है जिससे सचिवों समेत अन्य अधिकारियों के कार्यालय अंधेरे में डूबे हैं।
वहीं इस संबंध में स्थानीय जेई ने बताया कि लगभग चार लाख के करीब बकाया है बार-बार चेतावनी के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी कोई रूचि नहीं ले रहे हैं ।उन्होंने बताया कि बकाया के ही कारण कनेक्शन काटा गया है तो वहीं खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने बताया कि बिल जमा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है अभीतक पैसा नहीं आया है । जल्द ही बिजली कनेक्शन वापस जोड़ दिया जाएगा।