संतकबीरनगर-परियोजना निदेशक डी.डी.शुक्ला ने मंगलवार को सेमरियावां ब्लाक का निरीक्षण किया और आवश्यकरूप से मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान मनरेगा समेत एडीओ.पंचायत कार्यालय तथा बाबूओं के पटलों का भी निरीक्षण किया गया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने मानव सृजन दिवस बढ़ाने पर जोर दिया ।इस दौरान उन्होंने बताया कि 1046 लोग विकासखंड में मनरेगा कार्यों में फिलहाल लगे हैं जिनकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना की प्रगति विकासखंड में सही है तथा मनरेगा के भुगतान की स्थिति भी सही पायी गयी है ।पीडी.ने यह भी बताया कि रिजेक्टेड पेमेंट के भुगतान की स्थिति में कुछ कमी पायी गयी है जिसको दूर करने का निर्देश दिया गया है । परियोजना निदेशक/प्रभारी जिला विकास अधिकारी द्वारा इस दौरान ब्लाक में मौजूद ग्राम पंचायत सचिवों के कार्यालयों की जांच की गयी ।जहां पर सचिवों के कार्यालयों में नेम प्लेट न होने पर वह काफी खफा दिखे तथा जल्द से जल्द संबंधित सचिवों के कार्यालयों के सामने नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया ।इस दौरान उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को शत-प्रतिशत पात्रों को लाभ मिले इसका सख्त निर्देश दिया। मुख्यरूप से इस दौरान एकाउंटेंट प्रवीन कुमार यादव, गंगाप्रसाद उपाध्याय,एपीओ.मदन गोपाल,अशोक कुमार, इरशाद अहमद,लक्ष्मी प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।