संतकबीरनगर-गत दिनों ग्राम विकास मंत्री से मुख्य विकास अधिकारी की कार्यशैली को लेकर शिकायत और उनके स्थानांतरण की मांग का असर दिखा,शासन की मंशा के विपरीत और प्रमुखों की वाज़िब बातों को मानना मुख्यविकास अधिकारी अतुल मिश्र पर भारी पड़ा जिसके चलते उन्हें जिले से स्थानांतरित करते हुए लखनऊ सम्बद्ध कर दिए जाने का आदेश शासन ने दिया है। इस सम्बंध में खलीलाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 06 सितंबर को प्रमुख संघ के द्वारा सीडीओ के तबादले की मांग ग्राम विकास मंत्री से की गई थी, इसके साथ ही चार दिन पहले उन्होंने स्वयं ग्राम विकास मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पत्र देकर शासन की मंशा के विपरीत काम करने वाले सीडीओ अतुल मिश्र के स्थानांतरण की मांग की थी जिसपर माननीय मंत्री ने गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए उनका स्थानांतरण करवाया इसके लिए संतकबीरनगर प्रमुख संघ सदैव उनका आभारी रहेगा। खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि वर्षो से तैनात सीडीओ अतुल मिश्र तानाशाही कर शासन की मंशा को तार तार कर रहे थे, उनके द्वारा हम सबकी मांगो की अनदेखी की जा रही थी,मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में भी उनके द्वारा लापरवाही की जा रही थी। जिनके स्थानांतरण की मांग हम लोगों ने मंत्री जी से की थी जिसपर उनका स्थानांतरण हुआ।