बुधवार की शाम को राजेडीहा बाजार से रबडी खाकर आए थे घर।
सिद्धार्थ नगर जनपद के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज।
धर्मसिंहवा स्थानीय कस्बे का मामला।
धर्मसिंहवा स्थानीय कस्बे के नौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। गम्भीर हालत में परिजनों ने उन्हें सिद्धार्थ नगर जनपद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
धर्मसिंहवा स्थानीय कस्बा निवासी मनोज वर्मा ने बताया कि उनके परिवार के कुछ लोग बुधवार की शाम को बखिरा थाना क्षेत्र के राजेडीहा बाजार सामान की खरीददारी करने गए थे। सामान की खरीददारी के बाद वो कस्बे में स्थित चाय की दुकान पर नास्ता किए वही वो लोग रबडी भी खाए। उसके बाद सब लोग घर वापस आ गए। रात में लगभग 9 बजे के करीब सबके पेट में तेज दर्द और उल्टी होना चालू हो गया। इसके बाद उन्हें सिद्धार्थ नगर जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी भी इलाज चल रहा है।
परिवार के ये 9 लोग हैं बीमार।
विजय वर्मा 28वर्ष,रमा वर्मा 24 वर्ष,मीनल वर्मा 12 वर्ष, स्वतंत्र वर्मा 10 वर्ष,अनंंत वर्मा 7वर्ष,अंश वर्मा 7 वर्ष,प्राची वर्मा 6 वर्ष,आर्ची वर्मा 2 वर्ष, अभी वर्मा 1 वर्ष है।