–दूसरे वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत विसर्जन हुआ
बखिरा। बुधवार को कस्बे मे स्थापित डेढ़ दर्जन गणेश प्रतिमाओ को ढोढया स्थित बखिरा झील में विसर्जित कर दिया गया। काजू व बादाम मेवो से बना हुआ गणेश प्रतिमा लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा। पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक बगैर किसी गाजे बाजे के विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
नगर पंचायत बखिरा के मंगल बाजार, शनिचरा बाजार, नई बाजार, झीनपुर, ठठेरी मोहल्ला में करीब डेढ़ दर्जन गणेश की प्रतिमाओ को घरो पर स्थापित किया गया था, किन्तु मंगल बाजार मुहल्ले में काजू व बादाम से बना गणेश भगवान की आकृति लोगो के लिए चार दिनों तक विशेष आकर्षण रहा। विगत सालो की तरह इस वर्ष भी बगैर डीजे व शोरशराबे के बिना ही चार दिनों तक गणेश उत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओ ने श्रद्धा से पूजा अर्चना किया। मंगलवार को देर रात तक हवन पूजन विधि बिधान से किया गया। सुबह दस बजे से प्रतिमाओ के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लगातार दूसरे वर्ष कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बगैर डीजे व बिना जुलूस निकाले ही गणेश प्रतिमाएं बखिरा झील में विसर्जित कराई गई। इस दौरान चौकी इंचार्ज हरेंद्र पाठक ने हमराही आर बी पटेल समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ विसर्जन होने तक अनवरत ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।
नागेश सिंह