बाँदा के त्रिवेणी गांव के पास रेलवे अंडरब्रिज की दीवार गिरने के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने आज चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। झांसी से आए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने अस्वाशन देकर जाम खुलवाया।
बता दें कि कुछ दिन पहले बाँदा और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग में बने रेलवे अंडरब्रिज की दीवार गिर गयी थी। जिसके बाद दर्जनों गांवों के लोगो का आवागमन ठप्प हो गया है। लोग खेतो से जाने को मजबूर हैं। लिहाजा आज आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया । मौके पर पहुँचे रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। और एसआईटी जांच बैठा दी गयी है। वही ग्रामीणों के निकलने के लिए निर्माण होने तक रेलवे फाटक खुलवाने के लिए ऊपर पत्र लिख दिया गया है। अधिकारियों के तमाम अस्वाशन के बाद ग्रामीण शांत हुए।