संतकबीरनगर पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत की 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद की गई अंग्रेजी शराब को एवन कंपनी साइकिल पार्ट्स के पेटियों के भीतर छुपाकर रखा गया था।इस दौरान पुलिस ने 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अब पुलिस इस अंतरराज्यीय शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने के साथ ही साथ खुलासे में भी जुट गई है।
बीते शुक्रवार को एसओजी की टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा ड्राइवर से ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि साइकिल के पार्ट्स हैं, जिसे वो बिहार लेकर जा रहा है। पुलिस ने जब गाड़ी में भरी पेटियों की तलाशी ली उसके भीतर कुछ और ही निकला एवं अंग्रेजी शराब की 250 पेटीयां बरामद हुईं। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस दौरान पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले विजयंत सिंह, रामस्वरूप सिंह, विक्रम सिंह, पंकज शाही और अरुण राय का शराब तस्करी का गिरोह है। ये लोग हरियाणा से कई जगहों पर शराब की तस्करी करवाते हैं। ड्राइवर सतनाम ने बताया कि ये लोग लुधियाना से एवन कंपनी के साइकिल पार्ट्सत में शराब की पेटी छुपाकर बिहार के सिवान ले जा रहे थे। ये लोग ट्रक के आगे अपने निजी वाहन से स्वयं चल रहे थे।ड्राईवर ने बताया कि शराब तस्कर विजयंत और उसके साथी इस काम के लिए मोटी रकम देते हैं।फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गाड़ी और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
इस दौरान हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार रुपए पुरस्कार के पुलिस महानिरीक्षक बस्ती तथा एसपी द्वारा दिया जाएगा। जिसमें बस्ती के पुलिस महानिरीक्षक 15000 रुपये और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ 25000 रुपये देंगे। एसपी ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए उनके काम की सराहना की है। अब पुलिस इस अंतरराज्यीय गिरोह के खुलासे में जुट गयी है।