संतकबीरनगर जिले में लगातार हुई बारिश शहरवासियों के लिए आसमानी आफत बनकर टूटी, मुशीबत का सबब बनकर सामने आई भारी बरसात ने शहर की सड़को पर भीषण जलजमाव का नजारा दिखाया, सड़क पर लगे घुटनो तक पानी के बीच राजगीर खुद की जान को जोखिम में डाल चलते नजर आए। पूरे शहर में भारी बरसात ने जमकर अपना कहर बरपाया जिसके चलते सड़के जलमग्न हो चले थे, इसके साथ जब दुकानों और मकानों में बरसाती पानी घुसने लगा तब व्यापारियों और शहरवासियों के सामने गहरा संकट आन पड़ा
बात जिले के नगरपालिका परिषद क्षेत्र खलीलाबाद की कर रहें हैं जहां के जिम्मेदार जब जनता पर आई इस मुशीबत से कन्नी काट रहे थे तब शहरवासियों की मदद को आगे आये समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने शहर की हालात का जायज़ा लेते हुए उन घरों और दुकानों तक पहुंचे जहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी, शहरवासियों के कष्ट से बेपरवाह प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए एक सबक बनकर सामने आए समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने व्यापारियों और आम लोगों से उनकी समस्या जानने के बाद ईओ खलीलाबाद से वार्ता कर जलनिकासी की बात कहीं, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के आलाधिकारियों से भी बातचीत की जिसके बाद जलनिकासी के काम मे तेजी आई। बद से बदतर हालात में पहुंच चुके शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर उस वक्त सामने आई जब समाजसेवी अंकुर राज तिवारी की पहल रंग दिखाई, समाजसेवी अंकुर राज तिवारी की पहल पर जहां नगरपालिका प्रशासन एक्टिव होकर शहर की नालियों की साफ सफाई में जुट गया वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के जिम्मेदार बड़े नालों की सफाई में जुट गए।पूरे मामले पर समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जलजमाव के कारण हैजा बीमारी फैलने की आशंका बढ़ी है,शहरवासियों को इन्ही सब से निजात दिलाने के लिए हमने नगरपालिका प्रशासन से लगायत N.H.A.I के अफ़सरो से बातचीत कर समस्या के हल की कोशिश की है।उन्होंने बताया कि सड़कों के साथ लोगों के घरों और दुकानों में भी बरसात का पानी घुस गया है जिसकी निकासी के लिए जिम्मेदार जुट गए, अगर एक दो दिन में जल निकासी पूरी तरह से नही होगी तो हम पुनः इसके लिए आलाधिकारियों से बातचीत करेंगे।समाजसेवी अंकुर राज तिवारी की पहल पर हरकत में जहां नगरपालिका प्रशासन नजर आया वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के जिम्मेदार भी मौके पर पहुंचकर नालों की सफाई में जुटे नजर आए। मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के जिम्मेदार इंजीनियर ने बताया कि समाजसेवी अंकुर राज तिवारी की जानकारी पर हम यहां साफ सफाई और जल निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए आये हुए है, जलजमाव के लिए नगरपालिका प्रशासन हमे जिम्मेदार ठहराकर कह रहा कि NH 28 के नाले जाम होने के कारण शहर में जलजमाव है जो कि पूरी तरह से गलत है, हमारे नाले लगभग साफ है,नगरपालिका के नालों में दिक्कत है जिसे भी हमारी कर्मचारी साफ करने में जुटे हुए हैं ताकि शहरवासियों को सुविधा दी जा सके।