●अभाविप सदस्यता के लिए चलाएगी व्यापक अभियान
● अभाविप ने बनाया पन्द्रह हजार सदस्यों का लक्ष्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर द्वारा सदस्यता अभियान के संदर्भ में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिला कार्यशाला में सदस्यता को लेकर दो सत्रों में व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सदस्यता अभियान के प्रमुख शौर्य प्रताप राय ने 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाले सदस्यता अभियान की पूरी कार्य योजना जिला कार्यशाला में रखी तथा सदस्यता अभियान पूरे जिले के अंदर किस प्रकार से प्रभावी बनेगा उसके लिए कार्य योजना प्रस्तुत किया। इस संदर्भ में शौर्य प्रताप राय ने बताया कि पूरे जनपद में पन्द्रह विस्तारक एवं विभिन्न नगरों के पालक निर्धारित किए गए हैं और सभी विस्तारक को एक हजार सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर द्वारा पन्द्रह हजार सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जनपद के सभी प्रमुख कार्यकर्ता प्रमुखता से लगकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। जिला कार्यशाला में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित विभाग संयोजक अमर्त्य सुंदरम पाण्डेय ने जनपद के सभी कार्यकर्ताओं से गंभीरता से सदस्यता में लगने का आह्वान किया तथा अपने उदबोधन में बताया कि सदस्यता को एक अभियान के रूप में लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण की दिशा में अग्रसर रहने वाला संगठन है। हम सभी कार्यकर्ताओं को जागृत कर सदस्यता को मजबूती के साथ पूर्ण करने का आह्वान किया। संचालन का कार्य जिला संयोजक आकाश गौरव ने किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिला विस्तारक दीपक सिंह ने किया। इस अवसर पर माधवेन्द्र तिवारी, राजीव राय, मारुति नंदन पाठक, रितेश, अथर्व, शिवम सिंह, अजय सिंह, रविशंकर, अजय दुबे,सर्वेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।