सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है [caption id="attachment_5201" align="alignnone" width="300"] मामले की जानकारी देते पूर्व सैनिक राकेश यादव[/caption] संतकबीरनगर जिले में करोड़ो की ठगी का एक बड़ा मामला उस वक्त सामने आया जब ठगी के शिकार पूर्व सैनिक बखिरा थाने पर पहुंचे। खुद का आशियाना बनाने की चाहत में तमाम सैनिक जब खुद को ठगा महसूस किए तो सबने पुलिस की मदद ली और धोखाधड़ी करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। अपना एक आशियाना हो ये हर किसी का सपना होता है, जिसे लेकर लोग अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई भी लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही सपना हमारे देश की सरहदों पर तैनात रहने वाले सेना के जवानों ने भी संजोया था, लेकिन उनके इस सपने को बखिरा थाना क्षेत्र के अमरडोभा के रहने वाले शातिर शख्स ने चकनाचूर कर दिया, सैनिकों के साथ फ्राड करने वाले शख्स अजीमुल्लाह ने रियल स्टेट कम्पनी डायनमिक वे का खुद को जिम्मेदार बताते हुए सैनिकों को फ्लैट दिलाने का सब्जबाग दिखाकर सभी से करोड़ो की ठगी कर लिया। काफी दिनों तक जब सैनिकों को फ्लैट नही मिला तब वो उसे ढूढने लगे, सैनिकों को जब पता चला कि वो शख्स उनसे ठगी कर फरार हो गया तब सभी बखिरा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। शख्स के फ्राड में फंसे रिटायर्ड सैनिक राकेश यादव ने अपने आरोप में कहा कि अजीमुल्लाह ने हमारे सैनिकों से और सगे संबंधियों से जमीन देने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए रियल स्टेट कंपनी के खाते मे यह कहकर डलवा दिया कि जल्द ही सभी को जमीन और फ्लैट मिल जाएंगे लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्हें जमीन और फ्लैट नही मिला तब हमने उससे बात चीत की लेकिन बार बार कहने पर वो बहानेबाजी करता रहता है और घर से भाग गया है और जब उसके पास फोन मिलाते हैं तो फोन बंद जाता है, पूर्व सैनिक राकेश यादव ने बताया कि उसका भाई करीमुल्ला पुत्र बदरे आलम भी इस ठगी में शामिल है. पूर्व सैनिक राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का मालिक खुर्शीद अहमद पुत्र खलील अहमद B-159 बाघा नगर यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर का रहने वाला है जो अजीमुल्लाह के साथ हिस्सेदार है। रिटायर्ड सैनिकों राकेश कुमार,जगन्नाथ चौहान,विजयी यादव , हरिंदर यादव, रामजीत यादव, चंद्रदेव यादव अरुण यादव ,राम लौट यादव, अविनाश गौतम सहित अन्य सैनिको ने बखिरा थाना पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। सत्यमेव टाइम्स के लिए संतकबीरनगर से जयशंकर निषाद की रिपोर्ट

सैनिकों को जमीन/फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

मामले की जानकारी देते पूर्व सैनिक राकेश यादव

संतकबीरनगर जिले में करोड़ो की ठगी का एक बड़ा मामला उस वक्त सामने आया जब ठगी के शिकार पूर्व सैनिक बखिरा थाने पर पहुंचे। खुद का आशियाना बनाने की चाहत में तमाम सैनिक जब खुद को ठगा महसूस किए तो सबने पुलिस की मदद ली और धोखाधड़ी करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

अपना एक आशियाना हो ये हर किसी का सपना होता है, जिसे लेकर लोग अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई भी लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही सपना हमारे देश की सरहदों पर तैनात रहने वाले सेना के जवानों ने भी संजोया था, लेकिन उनके इस सपने को बखिरा थाना क्षेत्र के अमरडोभा के रहने वाले शातिर शख्स ने चकनाचूर कर दिया, सैनिकों के साथ फ्राड करने वाले शख्स अजीमुल्लाह ने रियल स्टेट कम्पनी डायनमिक वे का खुद को जिम्मेदार बताते हुए सैनिकों को फ्लैट दिलाने का सब्जबाग दिखाकर सभी से करोड़ो की ठगी कर लिया। काफी दिनों तक जब सैनिकों को फ्लैट नही मिला तब वो उसे ढूढने लगे, सैनिकों को जब पता चला कि वो शख्स उनसे ठगी कर फरार हो गया तब सभी बखिरा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की।
शख्स के फ्राड में फंसे रिटायर्ड सैनिक राकेश यादव ने अपने आरोप में कहा कि अजीमुल्लाह ने हमारे सैनिकों से और सगे संबंधियों से जमीन देने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए रियल स्टेट कंपनी के खाते मे यह कहकर डलवा दिया कि जल्द ही सभी को जमीन और फ्लैट मिल जाएंगे लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्हें जमीन और फ्लैट नही मिला तब हमने उससे बात चीत की लेकिन बार बार कहने पर वो बहानेबाजी करता रहता है और घर से भाग गया है और जब उसके पास फोन मिलाते हैं तो फोन बंद जाता है, पूर्व सैनिक राकेश यादव ने बताया कि उसका भाई करीमुल्ला पुत्र बदरे आलम भी इस ठगी में शामिल है. पूर्व सैनिक राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का मालिक खुर्शीद अहमद पुत्र खलील अहमद B-159 बाघा नगर यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर का रहने वाला है जो अजीमुल्लाह के साथ हिस्सेदार है। रिटायर्ड सैनिकों राकेश कुमार,जगन्नाथ चौहान,विजयी यादव , हरिंदर यादव, रामजीत यादव, चंद्रदेव यादव अरुण यादव ,राम लौट यादव, अविनाश गौतम सहित अन्य सैनिको ने बखिरा थाना पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। सत्यमेव टाइम्स के लिए संतकबीरनगर से जयशंकर निषाद की रिपोर्ट

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!