संतकबीरनगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पर बीजेपी सांसद के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। दरअसल यह प्रेस कांफ्रेंस यूपी की योगी सरकार के साढ़े चार साल कार्यकाल पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित था, डीएम दिव्या मित्तल की मौजूदगी में आयोजित हुए प्रेस कांफ्रेंस में स्थानीय बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद, सदर विधायक जय चौबे और मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने योगी सरकार के अबतक के कार्यकाल को सफल बताते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बीजेपी सांसद प्रवीण निषाद ने यूपी की योगी सरकार को अबतक के कार्यकाल को सफल कार्यकाल बताते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चतुर्दिक विकास हुआ है, प्रदेश टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे बढ़ा, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाली सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर ये सन्देश दिया कि यूपी में कानून का राज चल रहा है।सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिला इसलिए आज जनता की जुबान पर सिर्फ योगी जी और मोदी जी के नाम की चर्चा है। प्रेस कांफ्रेंस में सदर विधायक जय चौबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी की सरकार में आज आम वर्ग बेहद खुशहाल है, मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हुआ,साढ़े चार वर्ष मैं स्वयं जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुना और उसका निराकरण करवाने के साथ विधानसभा क्षेत्र का विकास कराया।आज जितना विकास आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में हुआ वो आज़ादी के बाद से लेकर अबतक नही हुआ था। वहीं मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार में गरीबो के हित मे तमाम योजनाएं चली, सड़को का जाल बिछा,प्रदेश में लम्बी दूरी के सड़को का निर्माण कार्य तेजी से कराये जा रहें है, प्रदेश में कानून का राज चल रहा है, आदरणीय महाराज जी की सरकार में अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हुई, पूरा प्रदेश आज तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है।