संतकबीरनगर-जलजमाव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आज नगरपालिका अध्यक्ष और नेशनल हाइवे के जिम्मेदार अफसरों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। नगरपालिका कार्यालय में हुई बैठक में दोनों के मध्य जो समन्वय स्थापित होकर सामने आया उसके मुताबिक आगामी दिनों में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या नही होगी।
जानिए क्या है नपा0प्रशासन और नेशनल हाइवे का मास्टर प्लान
इस वर्ष हुई भारी बरसात के चलते नगरपालिका के सभी वार्डो समेत सड़कों पर भीषण जलजमाव देखने को मिला,राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को जलजमाव की समस्या झेलना पड़ा, विपक्षी दल भी इसका जिम्मेदार नपा0प्रशासन पर थोपते हुए प्रदर्शन भी किए।जिसके मद्देनजर बीते दिनों मीडिया के माध्यम से सन्देश प्रसारित करते हुए नपा0 अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने शहरवासियों को धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही इस जटिल समस्या से शहरवासियों को हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी। अपने वायदे के मुताबिक शहर चेयरमैन ने आज नेशनल हाइवे के अफसरों के साथ स्थलीय निरीक्षण के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक कर जलजमाव से निपटने के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किया उसके मुताबिक पुराने नालों की नियमित सफाई सख्ती के साथ कराये जाने के साथ मेंहदावल बाईपास पर साईफन पुलिया बनाकर मैलानी, सरौली होते हुए कवर्ड नाला का निर्माण होगा जो पुलिस लाइन तक जाएगा। इस नाले के निर्माण से मेंहदावल रोड मुख्य मार्ग, सहित मोतीनगर दक्षिणी, गोला बाजार उत्तरी मोहल्ले सहित मैलानी , सरौली के लोगो को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसी के साथ गोला बाजार को जलमग्न होने से बचाने के लिए मुखलिसपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के निकट साइफन पुलिया का निर्माण जल्द कराया जाएगा।
और जब लापरवाह सफाई कर्मियों को चेयरमैन ने लगाई लताड़…….
मई और जून माह में नालों की सफाई के आदेश के बाबजूद सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नही किए, सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य मे ढ़िलाई बरतने का नतीजा यह रहा कि इस वर्ष नाले चोक हो गए, बरसात का पानी सड़को पर जमा होने के साथ दुकानों और घरों में घुसने लगा था जिसके चलते नगरपालिका प्रशासन की जमकर किरकिरी भी हुई थी।जनता की सेवा को अपना मूलधर्म मानने वाले चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा जनता के सामने आई इस विकट समस्या का जिम्मेदार सफाई कर्मियों को मानते हुए आज उन सभी को जमकर लताड़ लगाते हुए तेज गति से नालों की साफ सफाई का आदेश दिया साथ ही नेशनल हाइवे के अफसरों से ये कहा कि हाइवे पर स्थित नालों की भी यथाशीघ्र सफाई हो जाय ताकि कहीं से कोई दिक्कत न आने पाये।
चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने शहरवासियों से की भावुक अपील……
भारी बारिश से नगरवासियों को हुए कष्ट पर गहरा दुःख जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृति ना हो।नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है उसे स्वतः हटा लें और नालो की सफाई में नगर पालिका का सहयोग करे।उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अंतर्गत जो नवसृजित कालोनिया बन रही है उसमें सड़क और नाली के निर्माण हेतू प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही जल्द निर्माण शुरू होगा। इस दौरान नेशनल हाइवे के अवर अभियंता आत्माराम, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्या, वरिष्ठ लिपिक गोरखनाथ यादव, उमेश चौधरी, सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, निर्माण अभियंता यशवंत यादव, सभासद रुद्रनाथ मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, रविन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।