सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर जिले में बीते 19 सितंबर की देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के छाछापार गाँव मे दुकान के बाहर सो रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी जगदीश चौधरी के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू कन्नौजिया को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। हत्यारोपी गोलू कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर कन्नौजिया छाछापार गाँव का ही रहने वाला है जो कभी व्यापारी मृतक जगदीश चौधरी का ड्राइवर था जिसे चोरी के शक में मृतक जगदीश चौधरी ने कई महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद गोलू कन्नौजिया माहनपार चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के सामने अंडे का ठेला लगाकर अपना और परिवार का पेट पालता चला आ रहा था, गोलू कन्नौजिया ने जगदीश की हत्या क्यों की? इसके पीछे का वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे, अपमान का बदला लेने के लिए कोई इतना खौफनाक कदम उठा सकता है ये आप सोंच भी नही सकते, पर अपमान की आग में जल रहे हत्यारोपी गोलू ने खौफनाक कदम उठाते हुए दुकान के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यापारी को बीते 20 तारीख की रात में लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी, जिसके इन्वेस्टिगेशन में जुटी पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ ही उसे बघौली तिराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो गिरफ्तारी की डर से कहीं और भागने की फिराक में था। पुलिस के हत्थे चढ़े गोलू कन्नौजिया ने पुलिसिया पूंछतांछ में बताया कि पहले वो मृतक जगदीश की दुकान पर मालवाहक गाड़ी का ड्राइवर था,मृतक ने कई बार चोरी का इल्जाम लगाकर उसे नौकरी से निकाल दिया था,नौकरी से निकाले जाने के बाद वो माहनपार में गुमटी लगाकर अंडा बेचने लगा था, मृतक से वो बातचीत भी नही करता था लेकिन मृतक जगदीश चौधरी आते जाते समय उसे ताना मारते रहते थे, हत्यारोपी गोलू ने बताया कि उसकी मां बन्धवा हॉस्पिटल में काम करती है जिसको लेकर भी मृतक जगदीश उसे तथा उसकी मां को गाली देकर सरेआम बेज्जत किया करते थे जिसकी वजह से वो खुद को अपमानित महसूस कर रहा था और इसीलिए उसने बीते 19 सितंबर की देर रात शराब पीकर उनकी हत्या का फैसला लिया और देर रात दुकान के बाहर सो रहे जगदीश चौधरी की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी।साथ ही मृतक के तकिए के नीचे रखी दुकान की चाभी से गोदाम को खोलकर काउंटर और उसके दराज को चेक किया ताकि उसमे रखे रुपये मिल जाय लेकिन दराज़ में कोई रुपया पैसा नही था। पूरे मामले पर एसपी डॉ कौस्तुभ ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त गोलू कन्नौजिया ने अपमान से क्षुब्ध होकर इस घटना को अंजाम दिया, एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कम समय मे ही पुलिस का यह बढ़िया गुडवर्क रहा जिसके चलते आरोपी जल्दी ही पकड़ा गया जिसके पास से आलाकत्ल स्टील का एक रॉड बरामद हुआ है।पुलिस के इस बेहतरीन गुडवर्क के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने 10 हज़ार रुपये के नकद इनाम से भी पुरस्कृत किया

जगदीश हत्याकांड का खुलासा : आरोपी गोलू कन्नौजिया अरेस्ट

 

संतकबीरनगर जिले में बीते 19 सितंबर की देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के छाछापार गाँव मे दुकान के बाहर सो रहे 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी जगदीश चौधरी के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोलू कन्नौजिया को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। हत्यारोपी गोलू कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर कन्नौजिया छाछापार गाँव का ही रहने वाला है जो कभी व्यापारी मृतक जगदीश चौधरी का ड्राइवर था जिसे चोरी के शक में मृतक जगदीश चौधरी ने कई महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद गोलू कन्नौजिया माहनपार चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के सामने अंडे का ठेला लगाकर अपना और परिवार का पेट पालता चला आ रहा था, गोलू कन्नौजिया ने जगदीश की हत्या क्यों की? इसके पीछे का वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे, अपमान का बदला लेने के लिए कोई इतना खौफनाक कदम उठा सकता है ये आप सोंच भी नही सकते, पर अपमान की आग में जल रहे हत्यारोपी गोलू ने खौफनाक कदम उठाते हुए दुकान के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यापारी को बीते 20 तारीख की रात में लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी, जिसके इन्वेस्टिगेशन में जुटी पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ ही उसे बघौली तिराहे से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो गिरफ्तारी की डर से कहीं और भागने की फिराक में था।
पुलिस के हत्थे चढ़े गोलू कन्नौजिया ने पुलिसिया पूंछतांछ में बताया कि पहले वो मृतक जगदीश की दुकान पर मालवाहक गाड़ी का ड्राइवर था,मृतक ने कई बार चोरी का इल्जाम लगाकर उसे नौकरी से निकाल दिया था,नौकरी से निकाले जाने के बाद वो माहनपार में गुमटी लगाकर अंडा बेचने लगा था, मृतक से वो बातचीत भी नही करता था लेकिन मृतक जगदीश चौधरी आते जाते समय उसे ताना मारते रहते थे, हत्यारोपी गोलू ने बताया कि उसकी मां बन्धवा हॉस्पिटल में काम करती है जिसको लेकर भी मृतक जगदीश उसे तथा उसकी मां को गाली देकर सरेआम बेज्जत किया करते थे जिसकी वजह से वो खुद को अपमानित महसूस कर रहा था और इसीलिए उसने बीते 19 सितंबर की देर रात शराब पीकर उनकी हत्या का फैसला लिया और देर रात दुकान के बाहर सो रहे जगदीश चौधरी की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी।साथ ही मृतक के तकिए के नीचे रखी दुकान की चाभी से गोदाम को खोलकर काउंटर और उसके दराज को चेक किया ताकि उसमे रखे रुपये मिल जाय लेकिन दराज़ में कोई रुपया पैसा नही था। पूरे मामले पर एसपी डॉ कौस्तुभ ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त गोलू कन्नौजिया ने अपमान से क्षुब्ध होकर इस घटना को अंजाम दिया, एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कम समय मे ही पुलिस का यह बढ़िया गुडवर्क रहा जिसके चलते आरोपी जल्दी ही पकड़ा गया जिसके पास से आलाकत्ल स्टील का एक रॉड बरामद हुआ है।पुलिस के इस बेहतरीन गुडवर्क के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने 10 हज़ार रुपये के नकद इनाम से भी पुरस्कृत किया

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!