संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक के सभागार में उत्तरप्रदेश पंचायती राज के निर्देशन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को आयोजित हुआ। जिसमें गोरखपुर से आये प्रशिक्षक दीनानाथ ने उपस्थित प्रधानो को उनके हकों, अधिकारों तथा ग्राम समाज में विकास कार्यो के विषय में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे रहे। उन्होने ग्राम प्रधानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में विकास कार्य प्रथम प्राथमिकता पर करते हुए ग्रामवासियों का विश्वास कायम रखें। ग्राम प्रधान ग्रामवासियों को सरकार के हर योजना का लाभ पहुचाने में अपना योगदान दें। गांव के अन्तिम पायदान पर रहने वाले परिवार को विशेष ध्यान में रखते हुए उसकी मदद करें। विधायक जय चौबे ने कहा कि वर्तमान समय के परिस्थितियो को देखते हुए ग्रामवासियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रधान हर स्तर पर ग्रामवासियों की मदद करें। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को टूटने न दे। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न गांव के प्रधानों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानन्द ने सभी ग्राम प्रधानो के प्रति आभार प्रकट किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में खलीलाबाद ब्लाक के 97 ग्राम प्रधानो को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रथम दिन 48 ग्राम प्रधानो को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद रेनू चौधरी, अमरनाथ सहित ब्लाक के कर्मी उपस्थित रहे।