सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       जर्जर भवन, प्रांगण में कचरे का ढेर,बगैर लाईट पंखे के गर्मी से परेशान छात्र,शौचालय भी हाथी का दांत यह सारा नजारा देखने को मिला डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मल्हवार का।कहने को यह जनपद उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गृह जनपद भी है और सरकार शिक्षा पर खर्च भी करती है मगर यहां पर ऐसा कुछ देखने को नही मिला अध्यापिका चलती कक्षा में मोबाईल चलाते हुए नजर आईं,और स्कूल प्रांगण में कचरे का ढेर लगा हुआ नजर आया प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का मजाक यहीं देखने को मिला,स्कूल खुले 3 महीने हो चुके मगर स्कूल का शौचालय साफ नही करवाया गया उसमें पेड़ पौधे उग आए है मगर स्कूल व्यवस्थापक को मौका नहीं मिला कि साफ सफाई करवा दें बच्चे बच्चियां बाहर बैठने को मजबूर हैं स्कूल का बिजली का पोल टूट कर गिर चुका है बिजली विहीन विद्यालय में गर्मी में शिक्षा लेने को मजबूर छात्र, स्कूल जाने का रास्ता बारिश की वजह से कटकर आधा बचा है बगल में तालाब के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जब इस पर खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर के करवाई की जाएगी ।               PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

सिद्धार्थनगर-शिक्षामंत्री के गृहजनपद का हाल बेहाल,परिषदीय विद्यालय बना कूड़े का ढेर_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

 

जर्जर भवन, प्रांगण में कचरे का ढेर,बगैर लाईट पंखे के गर्मी से परेशान छात्र,शौचालय भी हाथी का दांत यह सारा नजारा देखने को मिला डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मल्हवार का।कहने को यह जनपद उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गृह जनपद भी है और सरकार शिक्षा पर खर्च भी करती है मगर यहां पर ऐसा कुछ देखने को नही मिला अध्यापिका चलती कक्षा में मोबाईल चलाते हुए नजर आईं,और स्कूल प्रांगण में कचरे का ढेर लगा हुआ नजर आया प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का मजाक यहीं देखने को मिला,स्कूल खुले 3 महीने हो चुके मगर स्कूल का शौचालय साफ नही करवाया गया उसमें पेड़ पौधे उग आए है मगर स्कूल व्यवस्थापक को मौका नहीं मिला कि साफ सफाई करवा दें बच्चे बच्चियां बाहर बैठने को मजबूर हैं स्कूल का बिजली का पोल टूट कर गिर चुका है बिजली विहीन विद्यालय में गर्मी में शिक्षा लेने को मजबूर छात्र, स्कूल जाने का रास्ता बारिश की वजह से कटकर आधा बचा है बगल में तालाब के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
जब इस पर खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर के करवाई की जाएगी ।

 

 

 

 

 

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!