सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा का है मामला।   सिद्धार्थनगर। यदि आपके पास कहीं से भी फर्जी टीसी है तो एडमिश बहुत ही सरल है। क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में जाइए तुरंत एडमिशन हो जाएगा। यहाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कक्षा 9 में फर्जी टीसी के सहारे एक लड़के का एडमिशन किया गया है। वह लड़का जहां से टीसी लाया है वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा कहा जा रहा है कि उनके स्कूल का टीसी नहीं है। यह बात खुद पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊचडीह के प्रधानाध्यापक ने बताया। उन्होंने बताया कि उनके यहां से एक फर्जी टीसी लगाकर कक्षा 9 में एडमिशन ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में कराया गया है। उन्होंने बताया कि वह लाल कलम से हस्ताक्षर नहीं करते हैं। लेकिन टीसी पर लाल कलम से हस्ताक्षर है इसके अलावा उनके यहां बच्चों का पास आउट 30 अप्रैल को होता है जबकि इसमें 20 मई दिखाया गया है जो सरासर फर्जी है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐसा लगता है कि उनके यहां से इस तरह से तमाम टीसी फर्जी बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उस टीसी पर एसआर नंबर भी नहीं है जो सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि लगता है कि कोई बहुत बड़ा रैकेट है जो इस पर काम कर रहा है। मामला जो भी हो जांच करने योग्य है। इस संबंध में जब ललिता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। जब इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर अवधेश नारायण मैर्या से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

फर्जी टीसी के सहारे हो रहा एडमिशन_रिपोर्टः-मनोज शुक्ला

 

ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा का है मामला।

 

सिद्धार्थनगर। यदि आपके पास कहीं से भी फर्जी टीसी है तो एडमिश बहुत ही सरल है। क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में जाइए तुरंत एडमिशन हो जाएगा। यहाँ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कक्षा 9 में फर्जी टीसी के सहारे एक लड़के का एडमिशन किया गया है। वह लड़का जहां से टीसी लाया है वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा कहा जा रहा है कि उनके स्कूल का टीसी नहीं है। यह बात खुद पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊचडीह के प्रधानाध्यापक ने बताया। उन्होंने बताया कि उनके यहां से एक फर्जी टीसी लगाकर कक्षा 9 में एडमिशन ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में कराया गया है। उन्होंने बताया कि वह लाल कलम से हस्ताक्षर नहीं करते हैं। लेकिन टीसी पर लाल कलम से हस्ताक्षर है इसके अलावा उनके यहां बच्चों का पास आउट 30 अप्रैल को होता है जबकि इसमें 20 मई दिखाया गया है जो सरासर फर्जी है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐसा लगता है कि उनके यहां से इस तरह से तमाम टीसी फर्जी बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उस टीसी पर एसआर नंबर भी नहीं है जो सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि लगता है कि कोई बहुत बड़ा रैकेट है जो इस पर काम कर रहा है। मामला जो भी हो जांच करने योग्य है। इस संबंध में जब ललिता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगन्नाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। जब इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर अवधेश नारायण मैर्या से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!