– चौपाल कार्यक्रम से लोगो से सीधा संवाद होता है- सीओ
बखिरा। बुधवार की देर शाम को बखिरा थाना परिसर में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम हुआ। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जनपद के थानों में चौपाल कार्यक्रम लगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया कार्यक्रम में आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्यायों के निराकरण की बात कही। लोगो ने रात्रि में पुलिस की गश्त को तेज करने पर जोर दिया। समापन के बाद लोगो ने डिनर भी किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया चौपाल कार्यक्रम में शाम को पांच बजे पहुँच गए थे, किन्तु लोगो के देरी से आने की वजह से कार्यक्रम सात बजे शाम से शुरू हो सका। चौपाल में ग्राम प्रधान व आमजन से संवाद में लोगो ने सीओ से कहा कि क्षेत्र में समस्याए बहुत है। लोगो ने सीओ से कहा कि क्षेत्र में जुआं व शराब पर रोक लगना चाहिए। क्षेत्र में इंटर कॉलेजों के निकट पुलिस की सक्रियता की जरूरत बताई। रात्रि में पुलिस गश्त तेज करने की भी बात लोगो ने रखी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अम्बरीष भदौरिया ने सबकी समस्यायों को सुनने के बात कहा कि पुलिस अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रही है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बाद में पुलिस कर्मियों व चौकीदारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा करने व अपराध रोकना पुलिस का कर्तव्य है। पूरी जिम्मेदारी के साथ पुलिस को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। कार्यक्रम समापन के बाद चौपाल के आए लोगो ने भोजन भी किया।
इस दौरान एसओ चन्दन कुमार, एसआई हरेंद्र पाठक, रमेश यादव, बिजयप्रताप सिंह, जितेंद्र शाह, बब्बू खां, नुरुल्लाह, दीनानाथ चौधरी समेत दर्जनों ग्राम प्रधान व नागरिक मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI