संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा जारी निर्देश के क्रम में अवगत कराया है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सदंर्भ में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट के फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) कराये जाने के लिए अनुमानित तिथि निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि निर्माता फर्म बी0ई0एल0 बैंगलौर से एफ0एल0सी0 हेतु आगामी 09 अक्टूबर 2021 तक जनपद में उपस्थित होगें। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद में एफ0एल0सी0 हेतु विधानसभावार कार्य आवंटित करते हुए अधिकारियों को नामित कर दिया है। अधिशाषी अभियंता, नलकूप खण्ड (मो0न0-9454415205) को ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विधान सभावार सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नामित अधिकारी विधानसभा 312-मेंहदावल हेतु मैनुद्दीन अंसारी, सहायक अभियन्ता (मो0न0-6388514010) एवं अजय कुमार यादव अवर अभियंता (मो0न0-9452444238) को संयुक्त रूप से तथा विधान सभा 313- खलीलाबाद हेतु अशोक कुमार पाण्डेय, सहायक अभियन्ता (मो0न0-9935311271) एवं अभय नारायण द्धिवेदी, अवर अभियंता (मो0न0-9873660970) को सहायक नोडल अधिकारी तथा विधान सभा 314-धनघटा (अ0जा0) हेतु पंकज चौधरी, सहायक अभियन्ता (मो0न0-9538354638) एवं मन्नू गुप्ता, अवर अभियंता (मो0न0-8423749991) को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI