संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल के जिम्मेदार डाक्टरों द्वारा महुली क्षेत्र के कटका चौराहे पर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन और जिले के सर्वाधिक चर्चित सख्शियत डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीताकाट कर किया। सूर्या हाॅस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य कैंप मे कटका सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच कराते हुए जरूरी परामर्श लिये। कैम्प में फ्री चिकित्सकीय परामर्श के साथ ग्रामीण मरीजो में नि: शुल्क दवा का भी वितरण हुआ। कैंप मे बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और फिजीशियन एमडी चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया। आपको बता दें कि सूर्या हॉस्पिटल के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन लगातार चलता चला आ रहा है। फ्री मेडिकल कैम्प के जरिये असहाय और गरीबो की सेवा में निरंतर कदम आगे बढाते हुए सूर्या हॉस्पिटल प्रबंधन आगे भी यह सिलसिला जारी रखेगा। हॉस्पिटल के एमडी और जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में इस तरह के फ्री मेडिकल आने वाले दिनों में बदस्तूर जारी रहेंगे जिससे लोगों को फायदा मिलता रहेगा। इस दौरान डॉ रूपम मिश्रा, डॉ एलएन मिश्रा, डॉ पीएन गुप्ता, डॉ अमित उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नितिश द्विवेदी, अभयनंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, पवन कुमार यादव, विवेक यादव, शंकर यादव, राम अशीष यादव, आनंद ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।