& विभिन्न विभागों ने कृषि मेला में लगाया अपना स्टाल।
सेमरियावां-(संतकबीरनगर)ब्लाक सभागार सेमरियावां में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित गरीब कल्याण दिवस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक जय चौबे का जहां लोगों तो स्वागत किया तो वहीं सदर विधायक ने उन्नतशील किसानों समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा कृषि उपकरण देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार के लगभग साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनगिनत सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभ दिया गया जिससे गरीब वर्ग काफी खुशहाल है।इस दौरान सदर विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान उजियार क्षेत्र में विकास के हर प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया है।इस दौरान सदर विधायक एवं खंड विकास अधिकारी दीपक सिंह ने मतस्य पालन करने वाले किसानों को सम्मान पत्र तथा उन्नतशील किसानों को कृषि बीज,सुपर सीडर मशीन,पैडी चापर मशीन, नैपसेक स्प्रेयर,पावर स्प्रेयर तथा छिड़काव मशीन समेत अन्य उपकरण देकर सम्मानित किया ।इसके अतिरिक्त अन्न योजना के तहत पात्र गृहणियों को राशनकिट, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानपत्र तथा शौचालय योजना के लाभार्थियों को स्वीकृतपत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान गरीब कल्याण मेला में पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,स्वयं सहायता समूहों द्वारा, खाद्य एवं रसद विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाऐ गये थे। मुख्यरूप से इस दौरान संजय सिंह, मुश्ताक अहमद,प्रवीन कुमार यादव, गुफरान मुनीर,लल्लन भाई,असाद अहमद,एडीओ.पंचायत शशिभूषण पांडेय, एडीओ.आईएसबी संतराम,अब्दुल हकीम,रजनी सिंह,इरशाद अहमद,निसार अहमद,रामसूरत समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI