संतकबीरनगर जिले में ससुर की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर चला आ रहा विवाद शहर कोतवाली के कांटे पुलिस चौकी पहुंचा।
पूरा मामला चौकी क्षेत्र के काठ गंगा गांव का हैं जहां के रहने वाले संतोषी के निधन के बाद उनकी संपत्ति बंटवारे को लेकर घर मे कलह मचा हुआ है। आपको बता दें कि मृतक की चार बेटियां हैं जिनको जमीन वगैरह में तो बराबर का हिस्सा मिल गया है लेकिन मृतक के एचडीएफसी बैंक में जमा किये गए 04 लाख रुपयों के बंटवारे को लेकर दामाद परेशान हैं क्योंकि नॉमिनी के रूप में ये सारे पैसे सिर्फ एक बेटी के पास हैं जिसमे से उसने करीब आधे पैसे खर्च कर डाले है जिसकी जानकारी होने के बाद विवाद बढ़ा और मामला कांटे पुलिस चौकी तक पहुंचा। मृतक संतोषी के दामादों में से एक दामाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि जब भी सब उक्त धन में बंटवारे की मांग कर अपना हिस्सा मांगते हैं तब रमावती उन सबको पैसे न देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए हस्तक्षेप कर धन के बंटवारे की मांग की है।