संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उप निबंधक कार्यालय खलीलाबाद में पंजीकृत जनपद के 5 बड़े मालियत विक्रय विलेखों का एआईजी स्टांप एमपी मिश्र एवं उपनिबंधक राकेश कुमार सिंह के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम भैंसहिया में विकृत भूमि में 3.50 लाख के स्टांप की कमी पाई गई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने राजस्वहित में नियमानुसार मुकदमा दर्ज करते हुए वसूली हेतु एआईजी स्टांप एपी मिश्र को निर्देशित किया है। शेष चार विलेख ग्राम धौरहरा, सरौली व बनकटिया में निरीक्षण के दौरान मौके की स्थिति सही पाई गई।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI