संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण प्रमेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वकांक्षी योजना ‘‘मिशन रोजगार’’ प्रारम्भ की गयी है जिसमें शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके द्वारा स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंक के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, एवं बैंक लिंकेज का कार्य कराया जाता है साथ ही साथ कौशल प्रशिक्षण एवं सेवा योजन के माध्यम से रोजगार योजनान्तर्गत शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI