संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/परियोजना निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम में एकल ऋण के लिए अधिकतम 2 लाख तथा समूह ऋण के लिए 10 लाख रुपये दिए जाते है। इसके लिए इछुक लाभार्थी डूडा कार्यालय संत कबीर नगर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकते है। यह आवेदन निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7052152521, 9554166969, 8115352217 पर सम्पर्क कर सकते है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI