पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ मुख्यालय शाखा की कार्यसमिति बैठक प्रेम कार्यालय पर समय दिन में 11:30 बजे प्रारम्भ हुआ |
कार्यक्रम का प्रारंभ संघ के महामंत्री श्री जे पी गुप्ता जी द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ |
बैठक की अध्यक्षता श्री बाल्मीकि शर्मा जी और संचालन मंडल मंत्री श्री आर यल दास ने किया |
बैठक में कार्यसमिति ने पुरानी कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ शुरू हुई |
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री श्री जे पी गुप्ता ने कहा कि संघ रेलवे के निजीकरण, निगमीकरण, न्यू पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध करते हैं और पुरानी पेंशन स्कीम सभी के लिए लागू किया जाय |
महामंत्री जी ने महाप्रबंधक महोदय से ड्राइवर और गार्ड के टूलबाक्स के मुद्दे पर हस्तक्षेप कर समाधान की मांग किया तथा कहा कि ट्राली बैग तत्काल रोक कर पूर्व की तरह बाक्स लादने व उतारने की व्यवस्था बहाल रखी जाय |
महामंत्री ने कहा कि पी यल बी बोनस सरकार को देना ही पड़ेगा यह भीख नहीं हमारा अधिकार है |
बैठक में केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह, संगठन मंत्री श्री संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्री रवींद्र पाण्डेय,मुख्यालय शाखा के सर्व श्री विनय श्रीवास्तव,मैनेजर सिंह, सीताराम सिंह, राम कृपाल यादव, अभय सिंह, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, दीनदयाल वर्मा, सुमित कुमार बोस, महेंद्र नाथ मिश्रा, भीम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे |
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI