प्रधानमंत्री जी के मन से निकलने वाली बातें दिल को छू जाती हैं- वैभव
संतकबीरनगर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। ये उनके मन की बात कार्यक्रम का 81वां एपिसोड था जिसकी कड़ी में आज उन्होंने पूरे देश को एक साथ सम्बोधित किया। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर संतकबीरनगर जिले में खासा उत्साह देखने को मिला,लोग रेडियो पर उनकी बातों को बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे। बात जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलौहा चुरेब की करते हैं हैं जहाँ आम जनमानस के साथ भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के साथ पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय जनता ने मन के साथ पीएम के मन की बात को सुना। पीएम मोदी के द्वारा आज वर्ल्ड रिवर डे के अवसर पर नदियों के महत्वपूर्ण के साथ, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, आर्थिक स्वच्छता,वोकल फ़ॉर लोकल, सियाचिन ग्लेशियर पर दिव्यांग जनों के साहस,कोरोना, और वैक्सिनेशन समेत तमाम महत्वपूर्ण विन्दुओ पर कही गयी बातों को वैभव चतुर्वेदी समेत स्थानीय जनता और भाजपाइयों ने ध्यानपूर्वक सुना।कार्यक्रम के उपरांत भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी ने आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी की बातों को सुना और उसपर अमल करने का निर्णय लेते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागिता की शपथ ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बातें मन से लेकर दिल को छू जाने वाली रहती हैं जिसे सबको सुनना चाहिए।इस दौरान पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी आकाश तिवारी अविनाश चौधरी मनोज गुप्ता वेद प्रकाश मौर्य दिनेश गुप्ता स्वतंत्र पांडे अजय सिंह शिवम कृष्ण गोपाल पदम नाथ तिवारी आजाद प्रदीप अग्रहरि अरविंद चौधरी ओम प्रकाश चौधरी दिनेश शर्मा श्रवण शर्मा अनमोल उपाध्याय विजय उपाध्याय रोहित सत्यम वृंदावन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।