सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में 75वा आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में वर्चुअल के माध्यम से आनंद सिंह ने किसानों को संबोधित किया और किसानों को बताए की काला नमक की पैदावार कैसे कर सकते है और अपने शहर से बाहर कैसे भेज सकते है उन्होंने कहा कि काला नमक की खेती ज्यादा से ज्यादा किसान भाई करे जिससे काला नमक चावल की पहचान पूरे विश्व में हो और बुद्धा के नाम से चावल का पैकट बेचा जा रहा है वही सांसद जगदंबिका पाल पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर लोगो को शुभकामनाएं भी दी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अब सिद्धार्थनगर काला नमक चावल से महकेगा अब सिद्धार्थनगर की महिला एवं पुरुष भी कर सकेंगे लोग लंबी खेती कर कर फायदा ले सकते है साथ में कृषि विज्ञानिक , अधिकारी गण एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद माधव भी रहे मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI