संतकबीरनगर– गरीब के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर माता पिता के नाम को रौशन कर देश का नाम रौशन कर सके इसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित ग्रामीण आँचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में उन बच्चों का भी दाखिला लिया गया है जिनके माता पिता गरीबी की वजह से अपने होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा नही दिला पा रहे थे। गरीब अभिभावकों की इसी पीड़ा को समझ एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने बड़ा दिल दिखाया है। इस सत्र में ऐसे कई बच्चों का दाखिला अपने एकेडमी में एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कराएं जिनके माता पिता गरीबी के चलते अपने होनहार बच्चों का एडमिशन नही करा पा रहे थे।संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण आँचल नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के इस फैसले की सभी जमकर तारीफ कर रहें हैं।
एमडी राकेश चतुर्वेदी के इसी फैसले की वजह से एसआर इंटरनेशनल एकेडमी जिले का ऐसा पहला सीबीएसई बोर्ड से संचालित विद्यालय बन बैठा है जहां सरकार और सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन हो रहा है। महंगी फीस के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों के प्रबंधन के आगे यह एक नज़ीर बन कर उभरा है जो ये साबित करता है कि कहीं न कहीं से एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के ह्रदय में ग़रीबो के लिए बड़ा स्थान है। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी नाथनगर ब्लॉक के प्रमुख भी रह चुके हैं जो वर्तमान में उत्तरप्रदेश बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष होने के साथ बस्ती एवं संतकबीरनगर जिले में एक समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं।