अल्पसंख्यक समुदाय के हित में बीजेपी ने किए कयी कार्य-वैभव
संतकबीरनगर- असमानता को कम करने, शिक्षा के स्तर में सुधार, रोजगार में भागीदारी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के हित मे हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर उनके जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार लाया, कई जनकल्याण कारी योजनाओं के जरिये अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार साल के कार्यकाल में जितना लाभ अल्पसंख्यकों को मिला है, उतना सपा सरकार के पांच साल या पिछली किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं मिला था। योगी सरकार ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए कमजोर वर्गों को पिछली सरकारों से 68,402 करोड़ ज्यादा धनराशि दी है, ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन कर सकें।सीएम योगी अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की लगातार समीक्षा करते हैं इसीलिए उन्होंने अपने बजट में हर साल अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए हैं। उक्त बातें भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मैरेज हाल में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक के दौरान कहीं। आपको बता दें कि इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश मंत्री नेहा खान ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा ही अल्पसंख्यक समुदाय की हितैषी पार्टी है।
इस दौरान रहमान खान जिला उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद नगर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मुख्तार अहमद समसुल कमर उबर अशरफ ए आर रहमान खान जमशेद खान अनवर आलम मोहम्मद इमरान मोहम्मद तारिक खान मोहम्मद अफजल मोहम्मद इमरान नबी रसूल जावेद अहमद मोहम्मद मुबीन फिरोज अख्तर बिलाल अहमद मोहम्मद ओवैस अंसारी रहम खान मोहम्मद रफीक अहमद इम्तियाज अहमद खान शहाबुद्दीन नियाज़ अहमद सहित भारी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।