सेमरियावां(संतकबीरनगर)। विकास खण्ड सेमरियावां के दर्जनों गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले सेमरियावां से टेमारहमत सम्पर्क मार्ग पर सड़क किनारे दोनों पटरियों पर उग आई झाड़ियां राहगीरों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांवों को जनपद मुख्यालय व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 से जोड़ने वाली सेमरियावां- टेमारहमत सम्पर्क मार्ग पर बिगरामीर से चिउटना के बीच सड़क की दोनों पटरियों पर उग आई झाड़ियां राहगीरों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते जाते हैं। झाड़ियों में अधिकतर नीलगाय समेत आवारा जानवर छुपे रहते हैं अचानक वाहन के सामने आ जाने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
क्षेत्र के जागरूक नागरिक फसीहुद्दीन, मुहम्मद अहमद, मुहम्मद असलम, सैयद सिमनानी अशरफ, मुहम्मद रमजान, अनवार अहमद, हाफिज अब्दुल हक, हाफिज अलीमुल्लाह, मुहम्मद इनामुल्लाह कुरैशी, ओबैद अशरफ, अब्दुल कलाम, मुहम्मद रशीद, मुशीर अहमद, संतराम वरूण, जमालुद्दीन, सलीम अख्तर, संदीप, राकेश कुमार आदि ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किये हैं।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI