विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में स्थित ख़ानक़ाह अशरफिया जहांगीरिया बड़ी सरकार में दो दिवसीय वार्षिक उर्स सूफी-ए-मिल्लत काफी शानशौकत के साथ विभिन्न रस्मों व कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया।
सज्जादानशीन हुज़ूर अशरफुल-उलेमा अबुल हसन सैयद मोहम्मद अशरफ़ अशरफ़ी अल-जिलानी द्वारा परचम कुशाई व दुआख्वानी की विशेष रस्म अदा की गई।
बताते चलेंकि रूहानी इलाज के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में हुजूर सूफी-ए मिल्लत अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह जहांगीर अशरफ अशरफी उल जीलानी रह.की दरगाह ख़ानक़ाह अशरफिया जहांगीरिया बड़ी सरकार में स्थित है जिनका वार्षिक उर्स प्रत्येक वर्ष काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उक्त क्रम में 27 व 28 सितम्बर को दो दिवसीय भव्य उर्स सूफी ए मिल्लत का आगाज़ परचम कुशाई के साथ हुआ जिसके बाद कुल फ़ातिहा, संदल, चादर व गुल पोशी की रस्मों को अदा किया गया तथा दोनों दिन महफिले नूर का भव्य आयोजन किया गया जिदमें नात पाक व मनकबत के अलावा अहले सुन्नत के उलेमाओं में विशेष तकरीर किया। उर्स के दौरान लंगर-ए-आम का दौर लगातार जारी रहा जिसमें हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रमों को सज्जादानशीन हुज़ूर अशरफुल-उलेमा अबुल हसन सैयद मोहम्मद अशरफ़ अशरफ़ी अल-जिलानी के नेतृत्व एवं ऑल इंडिया बज़्मे अशरफ के अध्यक्ष सैय्यद शादाब हैदर की निहरानी में सम्पन्न कराया गया तथा सज्जादानशीन द्वारा विशेष रूहानी दुआ कराई गई। उक्त मौके पर मुख्य रूप से मौलाना सैयद दस्तगीर अशरफ अशरफ़ी अल-जिलानी, सैयद अहमद अशरफ़ अशरफ़ी अल-जिलानी, मौलाना सैयद तल्हा अशरफ अशरफ़ी जिलानी, मौलाना सैयद शमशाद अशरफ अशरफ़ी जिलानी, सैयद इसरार अशरफ, सैयद आले मुस्तफा अशरफ, मुफ़्ती मंज़र हसन मिस्बाही, कफ़ील अम्बर अशरफ़ी, सैयद अब्दुल कादिर अशरफ़, मौलाना सैयद आरफ़ अशरफ़, सैयद मोइनुद्दीन अशरफ़ आदि सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर शामिल रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI