सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         &शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न। सेमरियावां।खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह के निर्देश पर बुधवार के दिन न्याय पंचायत सेमरियावां के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक संकुल की बैठक बीआरसी पर हुई। इस बैठक में संकुल शिक्षक जफीर अली करखी ने बताया कि पहली अक्तूबर से नई समय सारिणी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय की कक्षाएं संचालित होंगी ।विभागीय निर्देशानुसार नौ बजे से तीन बजे तक अब विद्यालय संचालित होंगे। इस मासिक बैठक में एआरपी विनोद कुमार,इरफान अहमद और लक्ष्मी नारायण ने बैठक में शामिल शिक्षकों को प्रेरणा,दीक्षा,रीड एलांग ऐप,प्रेरणा तालिका ,प्रेरणा सूची, पाठ्योजना अनुसार शिक्षण कार्य,शिक्षक डायरी को नियमित भरने,टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के प्रयोग,उपचारात्मक शिक्षा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में रमेश चंद,ज्ञानचंद,अब्दुल खालिक,शिवचरण गुप्ता,नबीउल्लाह,डीएन यादव, सादिका असलम, आरिफा खातून,जर्रार अहमद,विनय कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-बेसिक स्कूलों में पहली अक्तूबर से नई समय सारिणी लागू

 

 

 

 

&शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न।

सेमरियावां।खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह के निर्देश पर बुधवार के दिन न्याय पंचायत सेमरियावां के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक संकुल की बैठक बीआरसी पर हुई।
इस बैठक में संकुल शिक्षक जफीर अली करखी ने बताया कि पहली अक्तूबर से नई समय सारिणी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय की कक्षाएं संचालित होंगी ।विभागीय निर्देशानुसार नौ बजे से तीन बजे तक अब विद्यालय संचालित होंगे।
इस मासिक बैठक में एआरपी विनोद कुमार,इरफान अहमद और लक्ष्मी नारायण ने बैठक में शामिल शिक्षकों को प्रेरणा,दीक्षा,रीड एलांग ऐप,प्रेरणा तालिका ,प्रेरणा सूची, पाठ्योजना अनुसार शिक्षण कार्य,शिक्षक डायरी को नियमित भरने,टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के प्रयोग,उपचारात्मक शिक्षा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में रमेश चंद,ज्ञानचंद,अब्दुल खालिक,शिवचरण गुप्ता,नबीउल्लाह,डीएन यादव, सादिका असलम, आरिफा खातून,जर्रार अहमद,विनय कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!