सेमरियावां(संतकबीरनगर)। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
खण्ड विकास अधिकारी सेमरियावां दीपक सिंह ने आगामी 18 अक्तूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सेमरियावां दीपक सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग तैयारियां पूरी कर लें तथा अपने अधीनस्थों को अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाने के लिए निर्देशित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के अधीक्षक डा जगदीश पटेल ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बुखार के रोगियों की सूची, आईएसआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायें। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशिभूषण पाण्डेय, आईओ मुहम्मद कौसर खान, बीसीपीएम रंजना, पशु चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश यादव, श्याम सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI