सेमरियावां विकासखंड के अंतर्गत बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ.हा.सेकेन्ड्री स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान विद्यालय के स.प्रबंधक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री मो.अदनान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बापू द्वारा कही गयी बातें पूरे विश्व में आज प्रासंगिक है।राष्ट्रपिता ने हर परिस्थिति में सत्य और अहिंसा का पालन किया।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी अपने शासनकाल के किसानों तथा आमजन के हितों के लिए संघर्षरत रहे उनका सपना था कि भारतवर्ष पूरे विश्व में अपनी अलग छाप छोडे। उन्होंने कहा कि स्व. शास्त्री जी ने अपने अठ्ठारह महीने के शासन के दौरान भारत को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया।
इस दौरान मुख्यरूप से संचालक गुफरान आजम,जाहिद हुसेन,रामकेश, हबीबुर्रहमान,ज्योति,रामशंकर यादव,रूखसाना खातून, शबाना खातून समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI