संतकबीरनगर– लोकप्रिय व जमीनी नेता शेर-ए- पूर्वांचल के नाम से विख्यात पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के बेटे सुबोध यादव को अपने पिता की पुण्यतिथि के ठीक दो दिन पहले बसपा ने झटका देते हुए उनकी जगह आफ़ताब आलम को खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाया जाना सुबोध और उनके समर्थको के साथ अन्याय है। राजनीति में इस फ़ैसले की जितनी निंदा की जाए वो कम होगी, नियति के क्रूर मज़ाक ने जहां जिले के शिल्पी भालचंद जी को हम सभी से दूर कर दिया वहीं अब उनके बेटे सुबोध यादव के साथ पार्टी ने घिनौनी हरकत कर ज़ख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य किया, सुबोध जी के साथ बसपा ने छल किया, उनके और उनके समर्थकों के साथ बड़ा अन्याय है उनका टिकट काटा जाना। उक्त बातें भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कही।
आपको बता दें कि बसपा पार्टी हाईकमान के इस फैसले से सुबोध समर्थकों में दुःख की लहर है।सुबोध के लिए आई इस संकट की घड़ी में दलीय निष्ठा को तोड़ उनका संबल बनने पहुंचे भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने सुबोध का हौसला बढ़ाते हुए राजनैतिक गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर बातचीत की।विषम परिस्थितियों का मुकाबला करने की हिम्मत देते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने दुःखी सुबोध यादव का हिम्मत बढ़ाया और हर सुख दुःख में साथ निभाने का वादा किया।पूर्व सांसद भालचंद यादव को अपना आदर्श बताते हुए वैभव ने कहा कि जनप्रिय नेता के परिवार और सुबोध के साथ पार्टी ने बहुत बड़ा छल किया है जिसका जबाब जनता देगी।उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर सुबोध के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह वाकई में सिद्ध हो गया है कि मायावती जी दलित की बेटी नही बल्कि दौलत की देवी हैं जिन्हें सिर्फ रुपयों से प्रेम है।उन्होनें जो सुबोध यादव जी के साथ किया वह बहुत गलत किया।हमारा परिवार सुबोध पर आए इस संकट में उनके साथ मजबूती से खड़ा है, हम सभी 04 अक्टूबर को भगता पहुंच जननेता स्वर्गीय पूर्व सांसद जी को श्रधांजलि देने पहुंचेंगे।